Sikandar Raza: जिम्बाब्वे कप्तान सिकंदर रजा ने तोड़ा रोहित शर्मा और डेविड मिलर का रिकॉर्ड, 33 गेंद में ठोका शतक

इंटरनेट डेस्क। जिम्बाब्वे की टीम ने बुधवार को टी20 मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिया जो आज तक बड़ी बड़ी टीमे नहीं कर सकी है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा कर रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस रिकॉर्ड तोड़ मैच में कप्तान सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे को फ्रंट से लीड किया, उन्होंने 33 गेंद पर शतक ठोककर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कराया।

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने मैच में 43 गेंद में 133 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए। सिकंदर रजा ने सबसे कम गेंदों में शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा और डेविड मिलर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित शर्मा और डेविड मिलर 35-35 गेंदों में टी20 शतक बना चुके हैं, यह टेस्ट प्लेइंग टीमों की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी था। टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज शतक का ओवरऑल विश्व रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है, साहिल चौहान ने इसी साल जून में एस्तोनिया की ओर से खेलते हुए 27 गेंद पर शतक ठोक दिया था।

pc- navbharatlive.com