Singer Badshah: पुलिस ने आखिरकार क्यों काट दिया सिंगर बादशाह की गाड़ी का चालान, कर बैठे ये बड़ी गलती
- byShiv
- 17 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने रैपर और सिंगर बादशाह का ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान काटा है। जिस गाड़ी में सवार होकर वह आए थे, उसे रॉन्ग साइड से ड्राइव किया गया था और इसी कारण पुलिस ने थार गाड़ी का चालान काटा है। ट्रैफिक नियमों की तीन धाराएं तोड़ने पर ये चालान काटा गया है।
खबरों की माने तो दरअसल, सिंगर बादशाह गुरुग्राम में सेक्टर-68 में करण औजला के कॉन्सर्ट में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उनके काफिल में शामिल गाड़ियां रॉन्ग साइड की ओर से ले जाया जा रहा था, इस पर एक्स पर लोगों ने सवाल उठाए तो पुलिस की नींद टूटी और चालान कर दिया।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने थार गाड़ी का 15 हज़ार 500 रुपए का चालान किया और सीसीटीवी फुटेज भी कब्ज़े में ले ली है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को बादशाह काले रंग की थार गाड़ी में यहां पर आए थे। यह थार गाड़ी पानीपत के एक युवक के नाम रजिस्टर्ड है।
pc- variety.com/2024