Singham again: बॉक्स ऑफिस पर निकला सिंघम अगेन का दम, 26 दिन में कमा सकी हैं बस इतने करोड़ रुपए
- byShiv sharma
- 27 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। अजय देवगन करीना कपूर स्टारर फिल्म सिंघम अगेन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। बता दें कि यह फिल्म दीवाली पर रिलीज हुई थी और अभी थियेटर्स में लगभग 26 दिन हो चुके है। रिलीज के 26वें दिन एक्शन थ्रिलर फिल्म के कलेक्शन में भारी कटौती आई है, जिसे जानकार मेकर्स की टेंशन की बढ़ सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रिलीज के 26वें दिन अजय देवगन की सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 लाख का कलेक्शन किया है। यानी अब फिल्म की कमाई लाखो में सिमट गई है, जिसकी वजह से मूवी के कुल कारोबार में कुछ खास बढ़ोत्तरी भी देखने को नहीं मिली है।
अगर मंगलवार की इनकम को जोड़ दिया जाए तो सिंघम अगेन का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 264 करोड़ के पास पहुंच गया है। लेकिन दीवाली रिलीज के तौर पर जिस तरह से इस मूवी को कारोबार करना था, उसमें सिंघम अगेन सफल नहीं हुई है।
pc- Mint