SSY: बेटी की शिक्षा और शादी की टेंशन हो जाएगी समाप्त, इस योजना में कर दें निवेश

इंटरनेट डेस्क। आपके घर में बेटी है और आप भी अगर उसके लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं की आप उसके नाम से कहा निवेश कर सकते है। आप सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते है। यह स्कीम देश में काफी लोकप्रिय है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है।

कब खुलवा ले खाता
सुकन्या समृद्धि योजना में माता-पिता अपनी बेटी की आयु 10 साल होने से पहले खाता खुलवा ले। इस स्कीम में अभिभावक अपनी बेटी का खाता खुलवाने के 15 साल बाद तक निवेश कर सकते है। 15 सालों के निवेश के बाद 6 सालों का लॉक-इन पीरियड होगा।

क्या है लॉक-इन पीरियड
इसमें आपको निवेश नहीं करना होता है। हालांकि, इस दौरान आपको ब्याज दर मिलती रहती है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटी के 18 साल होने के बाद मैच्योरिटी की रकम का आप 50 फीसदी निकाल सकते हैं।  वहीं बची हुई रकम को आप बेटी के 21 साल होने के बाद निकाल सकते हैं।

pc- betultalks.com