Stolen phone: फोन चोरी हो जाए तो तुरंत करें ये काम, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल

चोरी हुआ फोन: सरकार की ओर से एक वेबसाइट बनाई गई है, जहां आप फोन चोरी की रिपोर्ट कर सकते हैं। यह आपके फोन का गलत इस्तेमाल होने से बचाता है

चोरी हुआ फोन : आज के दौर में हर छोटा-बड़ा काम फोन के जरिए होता है। आपके सभी यूपीआई ऐप्स और नेट बैंकिंग ऐप्स फोन में ही मौजूद हैं, जिनके जरिए आप बैंकिंग से जुड़े हर काम कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सभी तरह की जानकारी और फोटो-वीडियो भी फोन में सेव रहते हैं। ऐसे में जब कोई फोन चोरी हो जाता है तो लोग कीमती फोन चोरी होने से ज्यादा उसमें मौजूद डेटा और अन्य चीजों को लेकर चिंतित हो जाते हैं। बहुत से लोग सिर्फ ई-एफआईआर दर्ज करते हैं और फिर नया सिम लेकर दूसरा मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी चोर आपके फोन का इस्तेमाल कर रहा है, जिसे आप सरकारी वेबसाइट से डिसेबल कर सकते हैं।

सरकार ने एक वेबसाइट बनाई है

सरकार की ओर से एक वेबसाइट बनाई गई है, जहां आप फोन चोरी की शिकायत कर सकते हैं। यह आपके फोन का गलत इस्तेमाल होने से बचाता है। इसका मतलब है कि फोन चुराने वाला व्यक्ति आपका फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, वह पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है। इस सरकारी पोर्टल का नाम सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) है। यह एक पोर्टल है जिसके जरिए आप अपना फोन रिकवर कर सकते हैं।

ऐसे ब्लॉक हो जाएगा फोन

फोन चोरी होने के बाद सबसे पहले आपको एफआईआर दर्ज करानी होगी। इसके बाद सरकारी वेबसाइट ceir.gov.in पर जाएं । यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे. इसके बाद आपको अपना 15 अंकों का IMEI नंबर 14422 पर मैसेज करना होगा। ऐसा करने के बाद आपको ब्लैकलिस्टिंग का विकल्प दिखाई देगा। यहां से आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते हैं. IMEI नंबर आपके फोन के बॉक्स पर लिखा हुआ मिलेगा.

अब सबसे दिलचस्प बात ये है कि एक बार CEIR में शिकायत दर्ज कराने के बाद अगर आप फोन में दूसरा सिम भी लगाएंगे तो भी उसका पता लगाया जा सकता है. यानी फोन को ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा अब कई ऐसे ऐप्स भी आ रहे हैं, जिन्हें फोन में रखकर आप फोन चोरी होने पर उसका पता लगा सकते हैं।