Stree 2: फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ जारी, 15 अगस्त को होगी रिलीज, पार्ट 3 के लिए नहीं करना होगा....
- byEditor
- 19 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपको भी अगर फिल्म स्त्री अच्छी लगी तो अब स्त्री 2 भी आप देखने को तैयार हो जाएं। जी हां स्त्री 2 का ट्रेलर आखिरकार जारी कर दिया गया हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फिल्म के मुख्य कलाकार राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर अभिषेक बनर्जी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्त्री 2 के ट्रेलर में दमदार संवादों के साथ हॉरर और कॉमेडी का कॉकटेल देखने को मिला है। इस बार चंदेरी शहर में सरकटा के रूप में एक नया भूत नजर आने वाला है, जो शहर की महिलाओं के पीछे है। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वहीं बड़ी बात यह हैं की फिल्म के निर्माता निर्देशक दिनेश ने इस बात पर जोर दिया कि ट्रेलर में स्त्री 2 का सिर्फ 10 प्रतिशत ही दिखाया गया है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा की स्त्री 3 के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा और इस पर काम भी शुरू हो चुका है।
pc- tv9