T20 World Cup 2024: तख्तापलट के बीच बांग्लादेश से छिन सकती हैं टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, भारत को मिल सकता हैं....
- byShiv sharma
- 07 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है और ये आयोजन इस बार बांग्लादेश में होना था। लेकिन बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है। वहां की प्रधानमंत्री शेख हसानी पद से इस्तीफा दे चुकी है। ऐसे में बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर तलवार लटक गई है।
यह टी20 विश्व कप अक्टूबर के महीने में होना है। बांग्लादेश के मौजूदा हालातों के मद्दे नज़र रखते हुए वहां विश्व कप का आयोजन होना मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो टूर्नामेंट को अब बांग्लादेश से बाहर आयोजित करवाया जा सकता है। देश में हिंसा हो रही है और अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लग गया है।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि एक हफ्ते में आईसीसी का फैसला आने की संभावना है और भारत वैकल्पिक विकल्पों में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरा है। ऐसे में अब टूर्नामेंट आयोजन भारत में हो सकता है। टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाना है।
pc- moneycontrol.com