T20 World Cup 2024: फ़ज़लहक फ़ारूकी ने टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड तोड़ कर डाला ये कारनामा

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान और युगांडा के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच मे अफगानिस्तान ने युगांड पर प्रचंड जीत हासिल की। अफगानिस्तान के फ़ज़लहक फ़ारूकी ने इस मैच में इतिहास भी रच दिया है। युगांडा के खिलाफ मैच में  फ़ारूकी ने 5 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी पाई है।

जानकारी के अनुसार फ़ारूकी टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 5 विकेट अपने नाम करने वाले केवल दूसरे अफगानिस्तान गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कारनामा मुजीब उर रहमान ने किया था। मुजीब ने साल 2021-22 टी-20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए थे।

वहीं फ़ारूकी टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के फ़ज़लहक फ़ारूकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। बता दें की टी20 वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज द्वारा यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके पहले सैम करन ने 2022 में 10 रन देकर 5 विकेट लिए थे और अब फजलहक फारूकी ने 9 रन देकर 5 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

pc- espncricinfo.com