T20 World Cup 2024: आईसीसी ने टीम ऑफ टूर्नामेंट का किया चयन, 6 भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका
- byEditor
- 01 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 विश्वकप भारत की जीत के साथ ही समाप्त हो गया। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला गया यह टी20 विश्व कप भारतीय टीम के लिए शानदार रहा। टीम ने एक भी मैच हारे बिना ये खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रनों से ऐतिहासिक जीत के साथ खिताब अपने नाम कर लिया।
टीम ऑफ टूर्नामेंट का हुआ चयन
बता दें की भारत ने इस खिताब पर 2007 के बाद दूसरी बार कब्जा जमाया है। टूर्नामेंट के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ टूर्नामेंट का चयन किया है। इनमें भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। यही वजह है कि आईसीसी की टीम ऑफ टूर्नामेंट में छह भारतीयों को जगह मिली है। लेकिन विराट को इसमें जगह नहीं मिली है।
छह भारतीय खिलाड़ियों को मौका
आईसीसी की 11 सदस्यीय टीम में छह भारतीय खिलाड़ियों का मौका मिला है। इसमें बतौर ओपनर रोहित शर्मा का चयन किया गया है। सूर्यकुमार यादव, टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। बता दें की भारत के खिलाड़ियों के अलावा इस टीम में अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी जबकि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
रोहित शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, फजलहक फारूकी
pc- espncricinfo.com