T20 World Cup 2024: पाकिस्तान जीता विश्वकप तो होगी इस बार खिलाड़ियों पर नोटों की बारिश, बोर्ड ने किया ऐलान
- byEditor
- 07 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के समाप्त होने के साथ ही टी20 वर्ल्ड की शुरूआत हो जाएगा। इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर इसका आयोजन कर रहा है। ऐसे में टीमों की घोषणा भी हो रही है। लेकिन पाकिस्तान ने अभी टीम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसे जानकर उनके खिलाड़ी भी खुश हो जाएंगे।
बोर्ड ने किया ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर पाकिस्तान के हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। अगर पाकिस्तान टीम ये वर्ल्ड कप जीत जाती हैं तो फिर खिलाड़ियों के मजे होने वाले है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि ट्रॉफी उठाने की तुलना में पुरस्कार राशि का कोई महत्व नहीं है। पीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए हर एक खिलाड़ी को 100,000 डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
pc- parbhat khabar