T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इंटरनेट डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने बुधवार को अपना पहला मैच खेला और उसके  साथ ही इस मैच भारत का सामना आयरलैंड से हुआ। इस मैच में भारत न आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित ने मैच में 52 रन की पारी खेली और 4 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता हासिल की। रोहित ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बता दें की रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को हिला दिया है। रोहित ने 472 इंटरनेशनल मैच खेलकर 600 छक्के पूरे किए हैं।

वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, गेल ने के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 553 छक्के दर्ज हैं। शाहिद अफरीदी ने 476 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं।

pc- english jagran