T20 World Cup 2024: पहली बार भारतीय टीम के लिए टी20 विश्वकप में खेलेंगे ये खिलाड़ी!
- byShiv sharma
- 28 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है। टीम कई खिलाड़ी वहा प्रेक्टिस शुरू कर चुके हैं तो कुछ खिलाड़ी एक से दो दिन में पहुंच जाएंगे। वैसे बता दें की इस टूर्नामेंट के लिए टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को प्रमुखता दी गई है, लेकिन तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार भारत के लिए टी20 विश्व कप में मैदान पर उतरेंगे। बता दें की वैसे ये तीनों खिलाड़ी पहले कई टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है। ता जानते हैं उनके बारे में।
संजू सैमसन
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। उनके सामने ऋषभ पंत भी है। लेकिन सैमसन कों टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।
यशस्वी जायसवाल
इसके साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना चुके है। जायसवाल पिछले कुछ समय से लगातार बैटिंग में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उनका नंबर भी लगना तय है।
शिवम दुबे
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे का नंबर भी आ सकता है। शिवम ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैचों में 396 रन बनाए हैं।
pc- patrika