T20 World Cup 2024: कप्तान राशिद खान के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, विटोरी को छोड़ा पीछे
- byShiv sharma
- 08 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 विश्वकप का रोमांच अब धीरे धीरे बढ़ने लगा है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराकर इतिहास रच दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 75 रनों पर ही आउआउट हो गई। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने 84 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है।
बता दें की रनों के हिसाब से टी20 विश्व कप में कीवी टीम की यह सबसे बड़ी हार भी है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने भी एक रिकॉर्ड बनाया है। राशिद ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए और 4 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। ऐसे में अब राशिद खान टी20 विश्व कप में सबसे बेस्ट गेंदबाजी स्पेल करने वाले कप्तान बन गए हैं।
उन्होंने डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 2007 में 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे। बता दें की ये टी20 विश्व कप में किसी भी कप्तान का बेस्ट गेंदबाजी स्पेल है।
4/17 - राशिद खान -अफगानिस्तान वर्सेज न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस, 2024
4/20 - डेनियल विटोरी -न्यूजीलैंड वर्सेज भारत, जोबर्ग, 2007
4/20 - जीशान मकसूद -ओमान वर्सेज पीएनजी, अल अमराट, 2021
pc-espncricinfo.com