T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटों के भाव सुनकर ही उड़ जाएंगे आपके होश
- byShiv sharma
- 18 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही हैं और इसमें कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। यहां देश दुनिया की क्रिकेट टीमें भाग ले रही है। इसके लिए टिकटों की बिक्री भी हो रही है। लेकिन सबसे महंगे टिकट भारत पाकिस्तान मैच के बिक रहे है।
कब होगा मैच
भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच का सबसे सस्ता टिकट यूएस करेंसी में 2,500 डॉलर बताया जा रहा है। इसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करें तो यह रकम 2 लाख रुपये से भी ऊपर चली जाती है।
भारत-पाक मैच का सबसे महंगा टिकट
बता दें की कुछ हफ्तों पहले एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया था कि भारत-पाक मैच का सबसे महंगा टिकट 1.86 करोड़ का बिक रहा है। इससे पहले भारत में खेला गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे महंगा टिकट 57.15 लाख रुपये का बिका था।
pc- jagran