T20 World Cup: T-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम का ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान, बोर्ड ने लिया फैसला!
- byEditor
- 28 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत जून में होगी, लेकिन उसके पहले पाकिस्तान की टी20 टीम को नया कप्तान मिल सकता है। खबरों की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नेशनल टीम का नेतृत्व करने के लिए शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ियों की काबिलियत पर भरोसा नहीं रह गया है।
माना जा रहा हैं की बोर्ड पूर्व कप्तान बाबर आजम को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंप सकता है। बता दें की बाबर आजम ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
उसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वहीं, शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। अब एक बार फिर से बाबर आजम के कप्तानी थामने की चर्चाएं तेज हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं की टी20 वर्ल्ड कप से पहले बोर्ड ये फैसला ले सकता है।
PC- TOI