T20 World Cup: पाकिस्तान टीम को झटका, टी20 वर्ल्ड कप से पहले इन सीरीज में नहीं खेल सकेंगे रिजवान
- byShiv sharma
- 26 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरील खेली जा रही है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है। लेकिन बीच सीरीज में पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। जी हां टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब इंग्लैंड और आयरलैंड सीरीज में नहीं खेलेंगे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों से भी बाहर हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मई में आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध लग रहा है और इसका कारण हैं फिटनेस। बता दें की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि रिजवान और युवा बल्लेबाज इरफान खान नियाजी को फिटनेस कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी मैचों के लिये नहीं चुना गया है।
बता दें की रिजवान को रावलपिंडी में तीसरे टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी। इसके बाद से वह खेल नहीं सके। वहीं अब न्यूजालैंड की घरेलू सीरीज के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलनी है और फिर जून में 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले रिजवान का खेलना मुश्किल लग रहा है।
pc- zee news