Team India: टी20 विश्व विजेता टीम का हर खिलाड़ी हुआ मालामाल, इस तरह से बंटेगे 125 करोड़ रुपए

इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का देश में जबरदस्त स्वागत हुआ है। इसके साथ ही जिसने भी विक्ट्री-परेड के दौरान मरीन ड्राइव का नजारा देखा, वह अभिभूत हो गया। रोहित के साथ पूरी टीम बस में सवार थी औ लोगों का हुजुम उमड़ रहा था। अब ये तस्वीरें पूरी दूनिया में चर्चा का विषय बन गईं हैं। वहीं बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को दी गई 125 करोड़ रुपये की इनामी रकम का चेक सौंपा।

कैसे बंटेंगे पैसे
वहीं अब फैंस के बीच चर्चा हो रही कि इस रकम का खिलाड़ियों के बीच किस अनुपात में बंटवारा होगा। किस-किसके हिस्से में कितना पैसा आएगा। तो चलिए जान लेते हैं कि किसको कितना पैसा मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार 125 करोड़ रुपये की रकम 15 सदस्यीय भारतीय टीम, चार रिजर्व खिलाड़ियों और करीब 15 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ के बीच बांटी जाएगी। वहीं, सपोर्ट स्टॉफ में हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, तीन थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट, तीन फिजियो, एक ट्रेनर, मैनेजर सहित और भी लोग शामिल होंगे।

हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने पैसे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम के 15 सदस्यीय के हिसाब से हर खिलाड़ी को करीब 5 करोड़ रुपये इनामी राशि मिलने की उम्मीद है, तो वहीं सपोर्ट स्टॉफ (15 लोग) और चार रिजर्व खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। बता दें की बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपए बतौर इनाम राशि दिए है।

pc- ndtv, oneindia.com, x.com