Team India: इसी महीने टीम में वापसी हो सकती हैं मोहम्मद शमी की, चोट की खबरें केवल अफवाह!

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बुधवार सुबह से अटकलें थीं कि चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर रहना पड़ सकता है। लेकिन अब इन अटकलों पर ब्रेक सा लगता दिख रहा है। खबरों की माने तो करीब एक साल से टखने की चोट से रिकवर करने के लिए शमी नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट ने शमी की वापसी ना होने की सभी अफवाहों को झूठा साबित कर दिया है। बताया गया कि शमी 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

मीडिया रिपोटर्स के हवाले से बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, मोहम्मद शमी का रिहैब बहुत बढ़िया चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनके रिटर्न को एक संभावना के तौर पर देखा जा रहा है। बीसीसीआई के स्पेशलिस्ट उनकी देखरेख कर रहे हैं और वो अच्छे तरीके से रिकवर कर रहे हैं।

pc- bhaskar