Team India: T20 टीम के कप्तान के लिए इस खिलाड़ी के नाम का हो सकता हैं ऐलान, चौंक जाएंगे आप भी
- byEditor
- 16 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने टी20 से संन्यास ले लिया और कोच ने पद छोड़ दिया। मौका अच्छा था टीम वर्ल्ड कप जीती थी। ऐसे में टीम को नया कोच तो गौतम गंभीर के रूप में मिल गया, लेकिन अभी कप्तान की घोषणा नहीं हुई है।
क्या हैं दुविधा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीसीसीआई के सामने दुविधा यह हैं कि क्या टीम की कमान वाइस-कैप्टन हार्दिक पंड्या को दी जाए या फिर ये जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को। जल्द ही बोर्ड को ये फैसला लेना होगा क्योंकि इस महीने के अंत में इंडियन टीम को श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका
वैसे मीडिया रिपोटर्स की माने तो फिलहाल हार्दिक पंड्या का नाम ऊपर है लेकिन उनके फिटनेस के रिकॉर्ड को देखते हुए सूर्यकुमार यादव के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले में भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का वोट भी महत्वपूर्ण साबित होगा।
pc- espncricinfo.com