Technology Tips: र्स्माटफोन में दिखे ये संकेत तो समझ जाए आप है हैकर्स के निशाने पर, रिकॉर्ड हो रही हैं आपकी स्क्रीन

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में टेक्नोलाजी ने लोगों को ऐसा बना दिया हैं की इसके डिजिटलीकरण के चक्कर में साइबर अपराध भी काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। स्मार्टफोन ने लोगों को काफी स्मार्ट तो बना ही दिया है लेकिन स्मार्टफोन ने लोगों को लापरवाह भी बना दिया है। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में भी कुछ अजीबोगरीब संकेत दिखते हैं तो समझ जाइए कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को कोई रिकॉर्ड कर रहा है।

स्पाईवेयर का होता है इस्तेमाल
सइबर ठग स्मार्टफोन में चुपके से कई एप की मदद से घुसकर उनकी जानकारी को चुरा लेते हैं, इसमें सबसे बड़ी भूमिका स्पाईवेयर की होती है, ये स्पाईवेयर लोगों के स्मार्टफोन में घुसकर चुपके से सारी डिटेल्स को चुरा लेते हैं।

होती है स्क्रीन रिकॉर्डिंग
स्पाईवेयर की मदद से अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी हो जाती है, ये स्क्रीन रिकॉर्डिंग हैकर्स तक पहुंच जाती है जिससे वह आपके स्मार्टफोन में मौजूद सारी जानकारी को चुरा लेते हैं। अगर आपको दिखे ये संकेत तो समझ जाए की रिकॉर्डिंग हो रही है। माइक के साइन के साथ अगर ग्रीन लाइट्स जल रही हैं तो समझ जाइए कि आपके फोन में कुछ गड़बड़ है, साथ ही कैमरा साइन के साथ भी ग्रीन लाइट जलना भी इसका संकेत देता है कोई आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा है।

pc- aja tak