Technology Tips: ऐसे ब्लॉक कर सकते हैं आप भी स्पैम कॉल और एसएमएस, मिल जाएगी इस परेशानी से छुट्टी

इंटरनेट डेस्क। आप भी स्पैम कॉल और फर्जी एसएमएस से तंग आ चुके हैं और कोई ऐसा तरीका सर्च कर रहे हैं की ये परेशान करने वाले कॉल और एसएमएस से आपको छुटकारा मिल जाए। तो हम यहां जियो के सिम के लिए इन्हें ब्लॉक करने का तरीका बताने वाले हैं। अगर आपके पास भी जियो की सिम हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है। 

स्पैम कॉल ब्लॉक करने का तरीका
माय जियो एप के जरिए बटन पर क्लिक करके अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने का एक आसान तरीका है। यूजर ओटीपी सहित ब्रैंड से जरूरी मैसेज और अपडेट प्राप्त करते हुए स्पैम कॉल को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं। जियो नेटवर्क पर स्पैम कॉल और एसएमएस को ब्लॉक करने के लिए आपको डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस वाले ऑप्शन को इनेबल करना होता है। यह स्पैम कॉल और एसएमएस के साथ कुछ टेलीमार्केटिंग कॉल को भी 

यह स्टेप करने हैं फॉलो
भले ही आप पूरी तरह से ब्लॉक विकल्प को इनेबल करते हैं, फिर भी आपको अपने सर्विस ऑपरेटर्स और सरकारी एजेंसियों से लेन-देन संबंधी कॉल/एसएमएस प्राप्त होते रहेंगे। ब्लॉक करने के लिए कुछ तरीके फॉलो करने हैं। सबसे पहले माय जियो ऐप ओपन करें और मोर पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे डू नोट डिस्ट्रब पर क्लिक करें। यहां तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं। इनमें फुली ब्लॉक्ड, प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉक्ड और कस्टम प्रेफरेंस जैसे ऑप्शन हैं। ज्यादातर यूजर्स के लिए फुली ब्लॉक्ड ऑप्शन को इनेबल करना सही रहता है।

PC- moneycontrol.com