Thamma Advance Booking: आयुष्मान की थामा ने रिलीज से पहले ही कमा डाले इतने करोड़, एडवांस बुकिंग में ही तोड़ा...

इंटरनेट डेस्क। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘थामा’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस हॉरर कॉमेडी के ट्रेलर के बाद से ही हर कोई इसे पसंद कर रहा है। वैसे 17 अक्टूबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसी के साथ फिल्म को फर्स्ट डे देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म स्त्री, मुंज्या और भेड़िया जैसी हिट फिल्में बनाने वाले दिनेश विजान के मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ही पार्ट है। 

सैकनिल्क के मुताबिक शनिवार सुबह 8 बजे तक ‘थामा’ के 20 हजार 878 टिकटों की एडवांस बुकिंग की है। बिना ब्लॉक सीटों के इसने अब तक 63.56 लाख और ब्लॉक सीटों के साथ 3.12 करोड़ का शानदार कमाई कर ली है।

pc- variety.com