विजयादशमी: देशभर में सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनाकर कोटा ने बनाया रिकॉर्ड, मुख्यम़ंत्री को सौंपा सर्टिफिकेट
- byMuzaffar
- 03 Oct, 2025

- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि ने भारत के सबसे बड़े 233 फीट ऊंचा रावण के पुतले के रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री को सौंपा
विजयादशमी: असत्य पर सत्य और अधर्म परधर्म की विजय का महापर्व: भजनलाल शर्मा
कोटा। कोटा। कोटा शहर के दशहरा मैदान में रावण का पुतला दहन के साथ एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। विजयादशमी के अवसर पर कोटा शहर के लोगों ने देश का सबसे बड़ा रावण का पुतला बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। मौके पर मौजूद रिकॉर्ड प्रतिनिधियों ने 233 फीट उंचाई वाले पुतले के रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) कार्यक्रम में उपस्थिति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा। सीएम भजनलाल समेत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति में आयोजित 132 वें राष्ट्रीय दशहरा मेला में आमजन को संबोधित किया गया। इस अवसर पर पूर्व महाराव इज्येराज सिंह ने भगवान लक्ष्मीनारायण के प्रतिनिधि के रूप में परम्परागत रूप से रावण के विशाल पुतले का दहन किया। साथ ही, कार्यक्रम के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई जिससे कार्यक्रम का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया।
प्रदेश की सुख, समृद्धि और कल्याण की मंगल कामना की
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी के शुभ अवसर पर कोटा स्थित दशहरा मैदान में प्रभु श्रीराम के दर्शन-पूजनकर प्रदेश की सुख, समृद्धि और कल्याण की मंगल कामना की। इस अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित कर सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और सनातन परंपराओं के अनुरूप रावण दहन की प्रतीकात्मक विधि संपन्न की गई।
दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव है । श्रीराम ने जनमानस को साथ लेकर अहंकारी राजा रावण के खिलाफ सेना तैयार कर अहंकार और असत्य को पराजित किया उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमसब संकल्प लें कि सत्य और नैतिकता की राह पर चलकर देश प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे। बिरला ने कहा कि कोटा का दशहरा मेला ऐतिहासिक होने के साथ ही हमारी परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है।
यह रहे मौजूद
दशहरा मेला कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी तथा महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल सहित जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।