Border-Gavaskar Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, भारत ने ली राहत की सांस
- byShiv sharma
- 29 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जानी है और इसकी शुरूआत अगले महीने नवंबर में होने जा रही है। इसके भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। लेकिन इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है।
जी हां विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये वही मैथ्यू वेड हैं जिन्होंने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन शाह अफरीदी पर छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल जितवाया था। वेड को बीते करीब तीन साल से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम में जगह नहीं मिल रही थी ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टेस्ट और वनडे 2021 में खेला था।
हालांकि वेड को टी20 में मौके मिल रहे थे, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वेड ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे उन्होंने टी20 विश्व कप में आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला, जो उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।
pc- aaj tak