Time Traveller: जल्द शुरू होगा तीसरा विश्वयुद्ध, टाइम ट्रैवलर ने की बड़ी भविष्यवाणी, मारा जाएगा इस देश का बड़ा नेता, कहा- लौटा हूं 2043 से

इंटरनेट डेस्क। इस समय दुनिया के कई देश युद्ध की आग से झुलस रहे हैं और इस बीच कई बार तीसरे युद्ध को लेकर भी बात होती रहती हैं, ऐसे में अब एक नई चर्चा ने जन्म ले लिया है। जी हां वैसे तो आपने कई भविष्यवाणियां वायरल होती देखी हैं बाबा वेंगा से लेकर नास्त्रेदमस तक कई भविष्य वक्ताओं ने दावे कर दिए हैं। इन सबके बीच हाल ही में एक टाइम ट्रैवलर की भविष्यवाणी जबरदस्त वायरल हो रही है, जिसमें उसने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर खुलासा किया है।

जाने क्या कहा हैं टाइम ट्रैवलर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस शख्स ने दावा किया हैं कि आने वाले वक्त में दुनिया के कई देशों के बीच जंग छिड़ेगी और इस जंग में एक ताकतवर नेता भी मारा जाएगा। इस नेता के नाम का खुलासा भी हो चुका है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस भविष्य को लेकर एक फिलिप्स नाम के शख्स ने अंग्रेजी वेबसाइट मिरर को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाला दावा किया है। इस शख्स का कहना है कि वो टाइम ट्रैवरल है और 2043 से आया है। उसने दावा किया है कि जल्द ही तीसरा विश्व युद्ध छिड़ने वाला है।

किस के बीच होगी जंग
फिलिप्स ने कुछ साल पहले दावा किया था कि तीसरे विश्व युद्ध से पहले कोरिया और अमेरिका के बीच एक युद्ध होगा। फिलिप्स का दावा है कि इस जंग में अमेरिका एक न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल करेगा और इसकी वजह से नॉर्थ कोरिया हार जाएगा और इस देश के सबसे पावरफुल नेता की मौत हो जाएगी। इस शख्स का दावा है कि नॉर्थ कोरिया के हारने के बाद तीसरा विश्व युद्ध छिड़ेगा और इस युद्ध में फ्रंट पर रूस, चीन ब्रिटेन और अमेरिका के साथ कई और देश भी शामिल होंगे। ये युद्ध कई देशों को तबाह कर डालेगा क्योंकि कई जगहों पर परमाणु बम फोड़े जाएंगे, इस हमले में करोड़ों जानें जाएंगी और कम समय में भयानक तबाही मचाने के बाद जल्द ही ये युद्ध खत्म भी हो जाएगा।

pc- jagran

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [india news]