Travel Tips: फरवरी में बना लें नागौर घूमने का प्लान, इस कारण यादगार बन जाएगा टूर


इंटरनेट डेस्क। अगर आप इस महीने राजस्थान में कही पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नागौर जा सकते हैं। इस महीने नागौर पशु मेला शुरू होने वाला है। ये प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला है। नागौर पशु मेला 15 फरवरी से शुरू होने वाला है, जो 18 फरवरी तक चलेगा।

adotrip

राजस्थान के इस मेले को रामदेवजी पशु मेला और नागौर मवेशी मेले के रूप में भी जाना जाता है। इस मेले में पशुओं की खरीद-फरोख्त होती है। ये पशु मेला हर वर्ष यहां मानसर गांव में माघ शुक्ल सप्तमी को लगता है।

ehapurnews

यहां पर आपको पशु मेला देखने के अलावा कई पर्यटक स्थलों का दीदार करने का भी मौका मिलेगा। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। यहां पर आपको कई चीजोंं को खरीदने का भी मौका मिलेगा। ये मेला देशभर में बहुत ही प्रसिद्ध है।

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें