Travel Tips: जा रहे हैं घूमने तो फिर नहीं भूले गोवा में इन जगहों पर जाना

इंटरनेट डेस्क। आप देश में कई जगहों की यात्रा कर चुके होंगे, लेकिन आपने गोवा नहीं घूमा तो फिर आपको जरूर घूमना चाहिए। गोवा भारत की सबसू खूबसूरत और मशहूर जगहों में से एक है। यह सिर्फ खूबसूरत बीचों और वाइब्रेंट नाइटलाइफ तक ही सीमित नहीं है, यहां आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। तो जानते हैं की आप गोवा आए तो कहां घूमने जाएं।

बागा और कलंगुट बीच
आप गोवा आ रहे हैं तो आपाको बागा और कलंगुट बीच जाना चाहिए। यहां आप वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद लें जैसे जेट-स्की, बनाना राइड और पैरासेलिंग। शाम को बागा बीच पर मशहूर क्यूरलीज जैसे बीच शैक्स पर पार्टी का लुत्फ उठाएं। 

ओल्ड गोवा के चर्च
यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट, ओल्ड गोवा, गोवा के पुर्तगाली इतिहास की झलक देता है। यहां के मशहूर बेसिलिका ऑफ बोम जीसस और सेंट कैथेड्रल चर्च देखने लायक हैं।

pc- destination.com