Travel Tips: बना रहे हैं वीकेंड में घूमने का प्लॉन तो फिर जा सकते हैं राजस्थान के कोटा

इंटरनेट डेस्क। आप राजस्थान के आस पास रहते हैं ओर आप दो से तीन दिन के लिए घूमने का प्लॉन बना रहे हैं तो आप शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात कोटा जा सकते है। यह शहर भी घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां आपको घूमने के लिए बढ़िया बढ़िया जगह मिल जाएगी। ऐसे में आप भी चाहे तो प्लॉन बनाकर यहां घूमने के लिए आ सकते है। ऐसे में जानते हैं यहां घूमने वाली जगहों के बारे में। 

सिटी पैलेस
आप भी अगर घूमने का प्लॉन बना रहे हैं तो कोटा में स्थित सिटी पैलेस जा सकते है। यह मुगल और राजस्थानी वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण माना जाता है। सिटी पैलेस में मौजूद आकर्षक पेंटिंग, कांच की दीवारें, लाइट्स और फूलों की डेकोरेशन इस पैलेस को शानदार लुक देती है।

सेवन वंडर्स पार्क
इसके अलावा आप चाहे तो कोटा के सेवन वंडर्स पार्क भी जा सकते है। यहा आप दुनिया के सातों अजूबों को देख सकते हैं। जी हां, किशोर सागर झील के किनारे बने इस पार्क में आप ताजमहल से लेकर ग्रेट पिरामिड, एफिल टावर, लीनिंग टॉवर, क्राइस्ट द रिडीमर ऑफ ब्राजील जैसी चिजों को देख सकते है। 

pc- abp news