Travel Tips: चाहते हैं दिल्ली में घूमना तो फिर जा सकते हैं इन जगहों पर, कई फिल्मों की हो चुकी हैं शूटिंग

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की सोच रहे हैं और वो भी दिल्ली में तो आज आपको ऐसी जगहों की बारे में बताएंगे जहां अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं। ऐसे में आपको भी अगर इन जगहों को देखना हैं तो फिर आप भी तैयार हो जाएं और इस बार घूम आए इन जगहों पर। 

कनॉट प्लेस
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में दोस्तों के साथ घूमना किसे पसंद नहीं है? यह जगह हमेशा क्राउडिड रहती है। बता दें, आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स के कई सीन इसी कनॉट प्लेस में शूट किए गए थे।

अग्रसेन की बावली 
कनॉट प्लेस के पास ही मौजूद अग्रसेन की बावली दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए एक मशहूर जगह है। सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान में इस ऐतिहासिक बावली को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।

पुराना किला - वीर-जारा
अगर आप और आपके दोस्त सुकून के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, तो पुराना किला एक बेहतरीन ऑप्शन है। शाहरुख खान की क्लासिक फिल्म वीर-जारा के दृश्यों में इस किले की खूबसूरती कैद की गई है।

pc- tripoto.com