Travel
Travel Tips: इन जगहों पर रात में घूमने का मजा ही होता हैं अलग, आ जाए आप भी एक बार
- byShiv sharma
- 13 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की सोच रहे हैं और पूरी प्लानिंग कर चुुके हैं तो फिर आपके लिए ये मौसम बेस्ट रहेगा। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां घूमकर आपको रात के समय में भी मजा आ जाएगा। ये जगह ही इतनी सुंदर हैं की यहा रात में चार चांद लग जाते है।
स्वर्ण मंदिर
आप अगर अमृतसर में हैं तो यहां रात में आप स्वर्ण मंदिर की सुंदरता देख सकते है। रात में इसकी सुदंरता देखते ही बनती है। आगरा के ताजमहल का आकर्षण चांद की रोशनी में जैसे दोगुना हो जाता है वैसे ही स्वर्ण मंदिर भी रात में जगमगा उठता है।
हरिद्वार
हरिद्वार में हर की पौड़ी पर रात में घूमने का मजा ही अलग है। गंगा जी की आरती का दृश्य मनमोहक होता है। इसके साथ ही आप मुंबई के मरीन ड्राइव पर रात के समय घूमने का मजा ले सकते है।
pc- dreamstime.com