Travel Tips: राजस्थान से एक घंटे की दूरी पर हैं ये यूनेस्को की विश्व धरोहर, आ सकते हैं देखने

इंटरनेट डेस्क। आप अगर राजस्थान में रहते हैं तो फिर आज आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी घूमने वाली जगह के बारे में जो राजस्थान से मात्र एक घंटे की दूरी पर भी नहीं हैं और यहां हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते है।ऐसे में यहां घूमने के लिए एक दो नहीं कई जगह मिल जाएगी। ऐसे में आप प्लान बनाकर इस बार घूमने के लिए आ सकते है आगरा।

आगरा का किला
आप अगर रहे हैं तो खुद की गाड़ी से भी आ सकते हैं। आगरा राजस्थान से ज्यादा दूर नहीं है। वैसे आपको यहां का किला देखने को मिलेगा जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। इस किले का निर्माण अकबर के शासनकाल में किया गया था। 

मेहताब बाग
इसके अलावा आप चाहे तो ताजमहल परिसर से लगभग 7-8 किमी की दूरी पर स्थित मेहताब बाग भी आ सकते है। यह घूमने लायक जगह है। इस बाग के एंट्री गेट पर एक फव्वारा लगा है, जिसमें आप ताजमहल का प्रतिबिंब भी देख सकते हैं।

pc- navbharat