Travel Tips: जन्माष्टमी पर इस बार जा सकते हैं आप भी इन खास जगहों पर, आ जाएगा मजा

इंटरनेट डेस्क। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पास में आ चुका का है और उसके साथ ही शुरूआत हो चुकी हैं जन्माष्टमी का जश्न की। ऐसे में आप भी अगर इस मौके पर कही घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आपको बता रहे हैं कि आपको इस बार घूमने के लिए कहा जाना चाहिए। इन जगहों पर भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम बड़े ही जोरो शोरो से रहती है। 

पुरी
इस बार आप घूूमने के लिए उड़ीसा के पुरी जा सकते है। यह जगह भी मथुरा-वृंदावन जैसे ही है और यहां भी हफ्ते भर पहले से जन्माष्टमी का जश्न शुरू हो जाता है। इनमें भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन खास होता है। उनकी झांकियां निकाली जाती हैं। 

मुंबई
इसके साथ ही आप मुंबई भी जा सकते है। यहां भी जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाली दही-हांड़ी देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर है। दादर, वर्ली, ठाणे, लालबाग की दही हांडी को देखने तो दुनियाभर से लोग आते हैं।

pc- tv 9