Travel Tips: वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर के साथ येलागिरी हिल स्टेशन पर बिताएं रोमांटिक पल, बना लें प्लान
- byAdmin
- 03 Feb, 2024
इंटरनेट डेस्क। तमिलनाडु भी अपने पर्यटक स्थलों के कारण दुनिया में बहुत ही प्रसिद्ध है। अभी यहां पर घूमने के हिसाब से मौसम बहुत ही शानदार है। अगर आपका इस महीने कही पर घूमने का प्लान है है तो तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित येलागिरी जा सकते हैं, जो एक छोटा सा हिल स्टेशन है।
30 वर्ग किलोमीटर में फैला ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। येलागिरी हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण पर्यटकों की पसंद बना रहता है। यहां पर जलगामपरई फॉल्स, बागों और गुलाब के बगीचे आदि स्थानों पर घूमने का आपको मौका मिलेगा।
इस हिल स्टेशन ने औपनिवेशिक शासन के बाद से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की है। तमिलनाडु में कम ज्ञात हिल-स्टेशनों में शामिल होने पर यहां पर पर्यटकों का ज्यादा जमावड़ा नहीं रहता है। आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रोमांटिक पल गुजार सकते हैं।
नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें