Travel Tips: आप भी घूमने के लिए जा सकते हैं इस बार नीरा वैली

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये मौसम आपके लिए अच्छा है वो इसलिए की अभी समर वेकेशन चल रहे है और आपके बच्चों की भी छुट्टिया है। ऐसे में आप भी कुछ दिन की छुट्टी कर उन्हें घूमाने जा सकते है। ऐसे में आज आपको बता रहे हैं कि इस बार आप कहा जा सकते है। इस बार आप पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए जा सकते है। यहां हिल स्टेशन्स से लेकर बीच, नेशनल पार्क तक हर तरह के डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं।

नीरा वैली जा सकते है
इस बार आप घूमने के लिए नीरा वैली जा सकते है। यहा आपको लाल पांडा, कस्तूरी मृग, हिमालयन जानवर, जंगली सूअर, बंगाल टाइगर, दार्जलिंग काष्ठकुट पक्षी जैसे और भी कई पक्षी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही किंग कोबरा, छिपकली, वाइपर, इंडियन कोबरा के अलावा भी कई जानवर देख सकते है।

क्या है फीस 
वैसे आप नीरा वैली नेशनल पार्क आ रहे हैं तो यहां की एंट्री फीस 100 रूपए प्रति व्यक्ति है। इसके साथ ही आपको इस नेशनल पार्क में घूमने के लिए वन विभाग से परमिशन भी लेनी होती है।

pc- www.newspuran.com