Travel Tips: जा सकते हैं आप भी आने वाली सर्दियों में घूमने के लिए इन हिल स्टेशन पर
- byShiv
- 07 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिवाली के बाद सर्दियों की शुरूआत होने वाली हैं और इसके साथ ही आप भी अगर कही घूमने जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आज हम आपको बता रहे हैं की आप सर्दियों में घूमने के लिए कहा जा सकते है।
शिमला
यह एक फेमस हिल स्टेशन है जहां अक्टूबर महीने से ही सर्दी का अनुभव होना शुरू हो जाता है। इस समय के दौरान, टूरिस्ट शिमला के मॉल रोड पर इत्मीनान से सैर करने का आनंद ले सकते हैं, यही नहीं यहां के फेमस क्राइस्ट चर्च; द स्केंडल पॉइंट घूम सकते हैं।
मनाली
दिल्ली, चंडीगढ़, को लोग सर्दी हो या गर्मी मनाली को हमेशा टॉप डेस्टिनेशन की लिस्ट में रखते हैं। सर्दियों में मनाली देखने लायक है। यहां की कड़कड़ाती ठंड आपको यादगार रहेगी। यहां आप हिडिम्बा मंदिर, वशिष्ठ कुण्ड,मणिकरण, रोहतांग पास, ओल्ड मनाली समेत कई टूरिस्ट पॉइंट देख सकते हैं।
pc- d bhaskar