Travel Tips: मार्च के महीने में घूम ले आप भी राजस्थान का अलवर, बहुत कुछ हैं देखने को

इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना समाप्त होने वाला हैं, और उसके बाद गर्मी भी तेज पड़ने वाली है। ऐसे में आप भी आने वाले वीकेंड में कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कहीं और नहीं राजस्थान आना चाहिए और वो भी अलवर। जी हां अलवर एक ऐसा जिला हैं जहां आपको घूमने के लिए खूब सारी जगह मिल जाएगी तो जानते हैं कहा जा सकते है आप।

भानगढ़ किला
आप अलवर जिले में आ रहे हैं तो आपको यहां का भानगढ़ किला जरूर देखना चाहिए। यह बहुत ही डरावनी लेकिन ऐतिहाहिसक जगह मानी जाती है। जिसका निर्माण 17वीं शताब्दी में राजा मानसिंह प्रथम ने करवाया था। यहां के लोगों का मानना है कि रात के समय इस महल से अजीब और डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं।

सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
इसके साथ ही आप चाहे तो अलवर के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन सरिस्का नेशनल पार्क जा सकते है। यहां पर ज्यादातर टूरिस्ट राष्ट्रीय उद्यान ही घूमने आते हैं। इस पार्क में जानवरों से लेकर पेड़-पौधों तक की ढ़ेरों वैराइटी मौजूद है।

pc- sariskamanor-com.