Travel Tips: सावन में आप भी घूम आए बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी, आनंद आ जाएगा ऐसा की...

इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा है और अभी लगभग 20 दिन का समय बाकी है। ऐसे में आपका घूमने जाने का मन भी हो रहा हें और आप भगवान शिव की पूजा आराधना भी करना चाहते हैं तो इससे बड़ा और क्या महीना होगा। ऐसे में आप भी भगवान शिव की नगरी वाराणसी की यात्रा कर सकते है। 

गंगा आरती देखें
अगर आप सावन में महादेव की नगरी वाराणसी घूमने जा रहे हैं तो आपको यहा भगवान शिव के दर्शनों के बाद में मां गंगा आरती जरूर देखनी चाहिए। आप गंगा आरती को देखकर  मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। अगर आप पारंपरिक तरह से गंगा आरती देखना चाहते हैं तो अस्सी घाट जाए। यहां की गंगा आरती सबसे ज्यादा देखी जाती है।

घूमें घाटों पर
इसके साथ ही आपको अगर वाराणसी को देखना है तो शहर को छोड़ आप यहां के घाटों को जरूर देखे। इन घाटों को देख आपका मन खुश हो जाएगा। आप नावों से घाट घूमने जा सकते है।

pc- varanasimirror.com