Travel tips: एक बार जरूर करें आप भी इन जगहों की यात्रा, नहीं भूल पाएंगे आप भी

इंटरनेट डेस्क। देश दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जो आप देख चुके हैं और कई ऐसी हैं जो देखना बाकी है। ऐसे में आप कही भी घूमने जाने का प्लॉन करते हैं तो वहां आप बहुत कुछ देखकर आते है। लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं जहां हर किसी इंसान को ट्रेवल करना चाहिए। एक बार यहां की यात्रा करनी चाहिए। नया कल्चर, अलग मौसम, अनोखे त्योहार और प्रकृति के अद्भुत नजारे देख सकते है।

ऑस्ट्रेलिया
सिडनी हार्बर दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है। ऐसे में आप अपने जीवन में एक बार जरूर यहां आए। यहां लाखों लोगों की भीड़ आती हैं और यहां के देखने वाली जगहों को देखती है।

जापान 
वसंत में जब पूरे जापान में गुलाबी-सफेद चेरी ब्लॉसम खिलते हैं, तो हर सड़क, पार्क और पहाड़ी किसी खूबसूरत पेंटिंग की तरह दिखने लगती है। ऐसे में आपको यहां भी एक बार जरूर आना चाहिए।

pc- ndtv.in