Travel Tips: ऐतिहासिक किले को देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद, छुपी इसके अंदर कई इतिहास से जुड़ी रोचक...

इंटरनेट डेस्क। आपकी भी नवंबर के महीने में छुट्टिया आने वाली है और आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं और वो भी राजस्थान में तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां  ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है और इस बार  चित्तौड़गढ़ जाना चाहिए।

चित्तौड़गढ़ किला
इस बार घूमने के लिए आप राजस्थान में चित्तौड़गढ़ आ सकते है। यहां का किला देख आप खुश हो जाएंगे। यह ऐसी जगह है जो राजपूतों के गौरव का प्रतीक है। बता दें की यह चित्तौड़गढ़ किला काफी प्राचीन है और यहां से कॉफी बड़ा इतिहास भी जुड़ा है।

देश के बड़े किलों में आता है नाम
आपको बता दें की चित्तौड़गढ़ किला बहुत बड़ा है और देश के नामी किलों में इसकी गिनती होती है। यह देश के सबसे शानदार किलों में से एक है। साथ ही साथ यह राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। बताया जाता है की 7वीं शताब्दी में मौर्य राजवंश ने इस किले का निर्माण कराया था। इसके अलावा भी आप यहां आस पास में बहुत सी जगहों को देख सकते है। 

pc- thewanderer.com