Travel Tips: उत्तराखंड के श्रीगनर में देखनेे को मिलेंगे आपको गजब के नजारे
- byShiv sharma
- 27 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम चल रहा हैं और इस मौसम में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए की सीजन की शुरूआत हो चुकी हैं और ऐसे में हर कोई घूमने जा रहा है। ऐसे में आप भी क्यों देर कर रहे है आप भी पहुंच लाए उत्तराखंड के श्रीनगर और घूमने का आनंद ले।
जा सकते है वैली व्यू पॉइंट
आप उत्तराखंड के श्रीनगर जा रहे हैं तो आप वैली व्यू पॉइंट जा सकते है। इस जगह को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। यहां का नजारा इतना खूबसूरत है की आप हर चीज को भुलाकर बस इसे ही देखने लगेंगे। यहा से आपको हिमालय का गजब का नजारा दिखाई देगा।
जा सकते है कीर्तिनगर
इसके साथ ही आप यहां पर श्रीनगर के पास ही कीर्तिनगर भी घूमने जा सकते है। कीर्तिनगर भी बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। अलकनंदा नदी के किनारे बसी इस जगह की सुंदरता अलग ही है।
pc- sj