इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम अब समाप्त होने की और हैं और इसके साथ ही बारिश का मौसम शुरू होने को है। इस मौसम में हर किसी का मन कही ना कही अच्छी जगह पर घूमने जाने का करता है। ऐसे में आपका मन भी अगर अबकी बार कही जाने का कर रहा है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए और इस बार घूमने के लिए जाना चाहिए इन जगहों पर।
कुनूर जा सकते है
कुनूर सी शानदार और खूबसूरत जगह को देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए। कुनूर की पहाड़ियां और चाय के बागान से आपकी नजरे नहीं हटेंगी। यहां की खूबसूरती ऐसी है की देखते ही आपके मन और दिलो दिमाग में बस जाएगी।
वॉटरफॉल्स को देख सकते है
इस हिल स्टेशन पर आपको खूबसूरत वॉटरफॉल भी दिखाई देंगे। यहां आप कैथरीन फॉल्स जा सकते है। जंगलों के बीच लॉ फॉल्स देखने जा सकते है। यहां बारिश के मौसम में घूमने का मजा ही दोगुना हो जाता है।
pc- sj