Travis Head: ट्रेविस हेड ने बल्ले से फिर मचाया कोहराम, तोड़ डाले इन खिलाड़ियों के बड़े रिकॉर्ड
- byEditor
- 05 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने टी20 में धमाल मचाने के बाद एक बार फिर अपने परिचित तूफानी अंदाज़ में स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों की ऐसी धुनाई की जिसके बाद कई रिकॉर्ड बन गए। स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटे ट्रेविस हेड ने टीम को 10 ओवर में ही जीत दिला दी।
जानकारी के अनुसार स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने आसान सा लक्ष्य रखा जिसे कंगारुओं ने 9.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 156 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया।
ट्रेविस हेड ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 12 चौकों की मदद से 25 गेंदों में 320.00 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाये। हेड ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे कम गेंद में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
pc- .espncricinfo.com