News
Trump: डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच आज होगी मुलाकात
- byShiv
- 25 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच इस समय कुछ खिचड़ी पक रही है। जी हां इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे, ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी दी।
बता दें कि यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब कुछ हफ्ते पहले ही वॉशिंगटन और इस्लामाबाद ने एक व्यापारिक समझौते का ऐलान किया था, इससे दोनों देशों के रिश्तों में हालिया नजदीकी साफ झलकती है।
ट्रंप के दौर में अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते एक नई दिशा में बढ़ रहे हैं, ट्रंप वॉशिंगटन की दक्षिण एशिया नीति को फिर से संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं, लंबे समय तक अमेरिकी रणनीति का जोर भारत के साथ करीबी रिश्तों पर रहा, ताकि चीन का मुकाबला किया जा सके।
pc- khabargaon.com