Job and Education
UGC NEET: सीबीआई ने नेट लीक पेपर मामले में किया बड़ा धमाका, 10 लोगों से चल रही इस मामले में....
- byShiv sharma
- 27 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। नीट पेपर लीक में हर दिन कोई ना कोई नया खुलासा होता ही जा रहा है। ऐसे में अब छानबीन करने हजारीबाग पहुंची सीबीआई टीम ने बुधवार को ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानुल हक समेत दस लोगों को हिरासत में लिया हैं। टीम इन सभी के साथ में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार प्राचार्य समेत जिन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें पांच इन्विजिलेटर, दो ऑब्जर्वर, एक सेंटर सुपरिंटेंडेंट और एक ओटो चालक शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार इससे पहले टीम ने नीट से जुड़े कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।
हालांकि, सीबीआई ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि मामले की जांच कर रही बिहार ईओयू ने चार मई को पटना में अधजला प्रश्नपत्र बरामद किया था। इसके सीरियल नंबर ओएसिस स्कूल परीक्षा केंद्र के थे।
pc- ndtv.in