UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट एग्जाम हुआ कैंसिल, शिक्षा मंत्रालय की और से बताया गया ये कारण...

इंटरनेट डेस्क। आपने अगर यूजीसी नेट एग्जाम  दिया हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। जी हां यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है। एजुकेशन मिनिस्ट्री ने कहा कि 18 जून 2024 को हुई नेट की परीक्षा की पवित्रता के साथ समझौता हुआ है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर द्वारा दिए गए इनपुट के तहत ये फैसला लिया गया है। नीट की तरह यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है। पहले ही नीट एग्जाम स्कैम मामले से जूझ रही एनटीए के लिए ये एक बड़ा झटका है।

शिक्षा विभाग ने बुधवार 19 जून को ट्वीट करके बताया कि ’गृह मंत्रालय मंत्रालय के अधीन आने वाले  भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर द्वारा मिली शुरुआती जानकारी के मद्देनजर 18 जून को हुई यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा रद्द की जा रही है। अब ये परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी।

pc- navbharat