Ukraine-Russia war: जेलेंस्की ने ट्रंप के सामने डाले हथियार, कहा- वो यूक्रेन राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार, लेकिन मिले मेरे देश को....

इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच जंग को तीन साल पूरे हो गए हैं। रूस ने रविवार को 13 यूक्रेनी शहरों पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमले किए। दूसरी तरफ व्लादिमीर पुतिन ने जेलेंस्की पर कूटनीतिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है। वह ट्रंप के साथ यूक्रेन संकट को लेकर कई दौर की वार्ता भी कर चुके हैं।

खबरों की माने तो चौंकाने वाली बात यह रही कि इस वार्ता में यूक्रेन और नाटो दोनों को बाहर रखा गया। ट्रंप और पुतिन की लगातार यूक्रेन पर घेराबंदी से आहत प्रेजिडेंट जेलेंस्की ने अपने हथियार डाल दिए हैं! उन्होंने कहा कि वो यूक्रेन राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार हैं, बस एक शर्त है। जेलेंस्की ने रविवार को बड़ा बयान दिया।

खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि वह तुरंत राष्ट्रपति पद छोड़ने के लिए तैयार हैं, अगर इसके बदले उनका देश नाटो सदस्यता प्राप्त कर सके। कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेलेंस्की ने कहा अगर यूक्रेन के लिए शांति आती है और अगर आपको सच में मुझे पद छोड़ने की आवश्यकता है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं इसे नाटो सदस्यता के बदले स्वीकार करूंगा।

pc- amar ujala