UPI: आप भी कर सकते हैं अब इन जगहों पर यूपीआई से पांच लाख तक का पैमेंट

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई यूपीआई से पेमेंट करता हैं, करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर चुके है। अगर आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। एनपीसीआई ने यूपीआई से ट्रांजैक्शन करने के लिए लिमिट को बढ़ा दिया है।
कितना कर सकते है

जानकारी के अनुसार इसी साल अगस्त में एनपीसीआई ने जानकारी दी थी कि वह यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाने जा रही हैं। जिसमें टैक्स पेमेंट को लेकर 500000 तक की लिमिट की जाएगी और इसके साथ ही अन्य चीजों में भी 5 लाख तक की लिमिट बढ़ाई जाएगी। बता दें की अगर आपको भी इस बड़ी हुई लिमिट का फायदा उठाना है तो इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा। आप जैसे पेमेंट करते हैं वैसे ही पेमेंट करेंगे।

यहां कर सकते हैं 5 लाख रुपये का पेमेंट 
अब यूपीआई में नए नियमों के मुताबिक टैक्स भरने के लिए आप यूपीआई के जरिए 5 लाख तक ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके साथ ही हॉस्पिटल बिल, शिक्षा संस्थानों की फीस, आईपीओ और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की रिटेल डायरेक्ट स्कीम्स में भी 5 लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।

pc- news18 hindi