Utility News : ATM में इन गलतियों की वजह से हो सकते हैं आप भी ठगी के शिकार, ध्यान रखें इन बातों का
- byShiv sharma
- 09 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में वैसे तो लोग पैसों के लिए यूपीआई से लेन देन करते हैं, लेकिन कई लोग अभी भी एटीएम से ही पैसे निकालते है। लेकिन अभी भी अगर लोगों को कैश की जरूरत होती है तो फिर बैंक जाना होता है या फिर एटीएम जाकर लोग कैश निकालते हैं। लेकिन एटीएम से पैसे निकालते समय कई लोग सावधानियां नहीं बरतते हैं और इसी चक्कर में वो धोखाधड़ी या फ्राड के शिकार हो जाते है। ऐसे में आज आपको बताएंगे की आप पैसे निकालते समय किन बातों का ध्यान रखें।
इन बातों का का रखें ख्याल
हमें एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। जब आप एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो आप एटीएम के आसपास की जगह को अच्छे चेक करें। अक्सर फ्रॉड करने के लिए एटीएम के आस पास क्लोनिंग डिवाइस लगा देते हैं। जिससे एटीएम कार्ड का क्लोन बन जाता है और आप ठगी के शिकार हो जाते है।
फ्रॉड होने पर क्या करें
आप पैसे निकालने गए और आप के साथ भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए ठगी का शिकार हो जाए तो आपको तुरंत इसकी शिकायत बैंक और साइबर सेल में करनी चाहिए। इसके अलावा आपने पैसे निकाले और ट्रांजेक्शन सक्सेशफुल हो गया है, लेकिन आपके पैसे एटीएम मशीन से नहीं निकले हैं तो ऐसे मौकों पर सामान्य तौर पर अकाउंट में 24 से 48 घंटे में रिवर्स हो जाते हैं। लेकिन इसकी शिकायत भी आपको बैंक में करनी ही चाहिए।
PC- paytm.com