Utility News: आपके पास नहीं हैं ये दस्तावेज तो फिर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में नहीं मिलेगा 25 लाख का इलाज

इंटरनेट डेस्क। लोगों के स्वास्थ्य के लिए सरकारें कई तरह की योजनाएं चलाती है और इन योजनाओं के माध्यम से ही लोगों को इलाज भी मिलता है। ऐसे में राजस्थान सरकार भी प्रदेश के नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य योजना चलाती है। जिसका नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना है। 2023 में भाजपा की सरकार आने के बाद इसका नाम बदला गया है। पहले इस योजना का नाम चिरंजीवी योजना था। इस योजना के तहत 25 लाख तक का बीमा दिया जाता है।

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ पात्रताएं पूरी करनी होती है। इसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना भी जरूरी है। जिनमें राज्य सरकार द्वारा  दिया गया कोई पहचान पत्र भी जरूरी है।

इसके साथ ही आपको यह साबित भी करना होगा की आप राजस्थान में रहते हैं और इस योजना के लिए पात्र है। तब ही जाकर आपको इस योजना का लाभ मिल पाता है। ऐसे में आप इसके बाद ही इसके लिए आवेदन के पात्र माने जाते है।

pc- noonhospital.com