Utility News: एटीएम से निकल आए हैं आपके भी कटे फटे नोट तो बदलवा सकते हैं आसानी से, ये रही प्रासेस
- byShiv sharma
- 07 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी कई बार बाजार में किसी काम के लिए एटीएम से पैसे निकालने पहुंच जाते हैं, यानी के लोगों को कई बार नकद रुपयों की जरूरत होती है। ऐसे मे आप जब एटीएम से पैसे निकालते हैं तो कई बार आपके पास फटे हुए नोट भी आ जाते हैं। ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं। बैंक खुद आपको नोट बदलकर देगा।
नोट बदलना बेहद आसान
अगर गलती से आपके साथ ऐसा हो जाता हैं तो फिर बिल्कुल घबराएं नहीं। आप आसानी से इन नोट को बदल सकते हैं। कटे-फटे नोट निकलते हैं तो बैंक बदलने से इनकार नहीं कर सकता। आप बैंक में जाकर नोट बदल सकते है। इसकी प्रक्रिया लंबी नहीं है। बल्कि मिनटों में ये काम हो जाता है।
क्या करें
सबसे पहले आपको एटीएम से ये फटे नोट निकले हैं, आप इन्हें लेकर उस बैंक में जाइए। वहां जाकर आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी, जिसमें आपको पैसे निकालने की तारीख, समय और जिस एटीएम से निकाला है, उसका नाम मेंशन करना होगा। इसके साथ ही टीएम से निकली उस स्लिप की कॉपी भी लगानी होती है, अगर स्लिप नहीं निकली हो तो फिर मोबाइल पर आए ट्रांजेक्शन डिटेल की जानकारी देकर आप ये काम कर सकते है।
pc- thebegusarai.in